एक छोटे से ब्रेक के बाद हम पुनः हाजिर होते हैं कहीं भी मत जाइयेगा..... इस ब्रेक के बाद हम बतलायेंगे आपको एक ऐसे कुएं के बारे में जिसका पानी पीते ही आदमी हिंसक हो जाता है.......
केवल हम ही बतला रहे है पहली बार आपको.... जी हां यह कुआँ है मध्यप्रदेश के चंम्बल संभाग में । इस कुएँ ने पैदा किये है अनगिनत डाकू !!! इस कुएँ का पानी पीते ही आदमी का खून खौलने लगता है , उसमें बदले की भावना जागृत हो जाती है और उसके साथ किये गये लोगों के दुर्व्यवहार इस जन्म के और पूर्व जन्म के सभी उसे याद आने लगते है ।
.jpg)


