Sunday, October 28, 2012

घरेलू नुस्खे


 आमतौर पर एक समस्या का सामना घर में कभी न कभी हमें करना पड़ता है वो है, कपडे धोने के समय एक कपड़े  का रंग दूसरे  कपड़े  पर लग जाना , इसके लिए परेशान  मत होईये। जब भी ऐसा कभी हो तो  कपड़े  के सूखने का इंतज़ार मत कीजिये , उस कपडे को उसी वक़्त खूब गरम पानी करके उसमें आधे   घंटे  के लिए भिगो दीजिये, आधे घंटे बाद कपड़े  को चेक कीजिये , दाग अभी भी बाकी हो तो दोबारा खोलता हुआ पानी लीजिये फिर से उस कपड़े  को पानी में भिगो दीजिये, तकरीबन आधा घंटा फिर वही प्रक्रिया दोबारा दोहराएं ,  आपकी समस्या से आपको निजात मिल जाएगी ।




No comments:

Post a Comment

Do Leave a Comment

Search This Blog