बहुत पसंद हैं मुझे
ईमानदार लोग ,
धारा के विरुद्ध चलनेवाले ,
निज़ी स्वार्थों से परे,
अन्दर से मजबूत,
फिसलन पर भी जो
डटकर खड़े रहते हैं।
बेईमानों की दुनियां में
ईमानदार मिलते कहाँ हैं?
इनको सहेजना ज़रूरी है,
देखना ज़रूरी है
कि इनकी जमात
कहीं लुप्त न हो जाय .
बहुत पसंद हैं मुझे
ईमानदार लोग,
बहुत इज्ज़त है
मेरे मन में उनकी,
मुझे बस उनकी
यही बात पसंद नहीं
कि वे अपने अलावा सबको
बेईमान समझते हैं।
(Onkar Kedia)
ईमानदार लोग ,
धारा के विरुद्ध चलनेवाले ,
निज़ी स्वार्थों से परे,
अन्दर से मजबूत,
फिसलन पर भी जो
डटकर खड़े रहते हैं।
बेईमानों की दुनियां में
ईमानदार मिलते कहाँ हैं?
इनको सहेजना ज़रूरी है,
देखना ज़रूरी है
कि इनकी जमात
कहीं लुप्त न हो जाय .
बहुत पसंद हैं मुझे
ईमानदार लोग,
बहुत इज्ज़त है
मेरे मन में उनकी,
मुझे बस उनकी
यही बात पसंद नहीं
कि वे अपने अलावा सबको
बेईमान समझते हैं।
(Onkar Kedia)
No comments:
Post a Comment
Do Leave a Comment