Monday, September 15, 2025

ब्लड थिन्निंग दवाई लेने पर चोट लगने पर खून को जल्दी कैसे रोकें

ब्लड थिन्निंग दवाई लेने पर चोट लगने पर खून को जल्दी कैसे रोकें 


आज के दौर में जीवन में कई बीमारियाँ  हमें घेर लेती हैं जैसे कोलेस्ट्रॉल की समस्या , उसके लिए डॉक्टर ब्लड थिन्निंग( Blood Thinning )की दवाईयाँ लिखकर दे देते हैं , अब जो  लोग इन दवाईयों का सेवन करते हैं उनके साथ एक समस्या रहती है -खुद को बहुत बचाकर रखने की -किसी भी चोट के लगने से ,क्योंकि  किसी भी चोट या कट लगने पर खून आसानी से बंद नहीं

 होता,  बहुत समय लगता है, उसके लिए एक बहुत ही उपयोगी उपाय है -तुलसी , चोट लगने पर  तुरंत तुलसी के पत्ते तोड़कर उन्हें फटाफट  मसलकर उसका  रस चोट पर लगा दें और पत्ते भी चोट पर चिपका दें , खून बहुत जल्दी रुक जाएगा |




No comments:

Post a Comment

Do Leave a Comment

Search This Blog